Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महादेवा मेले का हुआ भव्य उद्घाटन ।——-चैतन्य।

बाराबंकी– उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेव की पुण्य भूमि पर लगने वाले अगहन मेला का शुभारंभ कल विश्वकल्याण द्वार पर जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने फीता काटकर कियाइस अवसर पर लोधरेश्वर धाम के विद्द्वत्जन पंडित अनिल शास्त्री आदित्य तिवारी आदि ने विभिन्न वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन कार्यक्रम को पूर्ण कराया । जिलाधिकारी के साथ क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी पूर्व विधायक सुंदरलाल दिक्षित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार वर्तमान चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक सहित कई अधिकारी व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे फीता काटकर जिलाधिकारी अपने हाथों में कलश लेकर भगवान लोधेश्वर महादेव के गर्भ ग्रह तक पहुंचे और विधि विधान से लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया तथा उनकी आरती की ।महादेवा के अगहनी मेले का एक अलग ही महत्त्व है महादेवा परिक्षेत्र उद्घाटन अवसर पर बज रहे वाद यंत्रो से प्रतिध्वनित हो उठा ।स्काउट गाइड व एनसीसी के छात्र भी मौजूद रहे तथा अतिथियों को सलामी दी ।
इसके बाद जिलाधिकारी संभ्रांतजन के साथ महोत्सव के कार्यक्रम स्थल महादेवा आडिटोरियम पहुचे व मंच आदि का जायजा लिया ।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने बताया कि हमारे प्रदेश की संस्कृति हमारी जो संस्कृतिक विरासत है उसकी झलक स्थानीय लोगों को मिले बढ़-चढ़कर लोग कार्यक्रमों में हिस्सा ले और यहां आकर विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद उठाएं पर्यटन स्थल के बारे में कहा कि डीपीआर बनवाया गया है पर्यटन विभाग को भेजा जा रहा जा रहा है धनराशि स्वीकृत होगी पर्यटन स्थल का विकास शुरू करवाया जाएगा महादेवा में गर्भ ग्रह के पास मैदान में इस अगहनी मेले में पशु बाजार आदि लगते थे इसके बारे में जिला अधिकारी ने बताया कि सभी की योजनाएं बन रही है निकट भविष्य में इस पर काम होता दिखेगा।
जिले के प्रभारी वन मंत्री दारा सिंह ने महादेवा आडिटोरियम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ फीता काटकर व सरस्वती के चित्र के पास दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।
उपजिलाधिकारी रामनगर अभय कुमार पाण्डेय तहसीलदार रामनगर सुरेश राय समस्त तहसील स्टॉप के साथ महोत्सव के प्रबंधन में लगे रहे।
इस महोत्सव के उद्घाटन की विशेषता यह रही की सत्तापक्ष के साथ साथ विपक्षी पार्टियो के नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता राजन सिंह वरिष्ठ सपा नेता जयसिंह यादव आदि ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया । इस उद्घाटन अवसर पर तहसील सदर के उपजिलाधिकारी अजय द्विवेदी फतेहपुर के उपजिलाधिकारी रामनारायण व अधिवक्तागण तहसील बार रामनगर के अध्यक्ष परमहंस मिश्र महामन्त्री शिवप्रकाश अवस्थी रामकुमार सोनी सुरेश मिश्र पंकज आदि उपस्थित रहे वही वरिष्ठ व्यापारी नेता रविकांत पाण्डेय शिक्षक नेता राकेश सिंह अमित सिंह अध्यापक इंद्रजीत सिंह दीपक मिश्र आदि उपस्थित रहे।
शाम को सुगम संगीत प्रभाग ग्रुप द्वारा संगीत मय मनमोहक प्रस्तुति दी गयी रात्रि 8 बजे से भोजपुरी गायिका अनामिका सिंह द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत किये गए मौजूद लोगो की तालिया देर तक बजती रही वही रात्रि 10 बजे से रिंकी तिवारी कानपुर व ज्योतिकमल रायबरेली के बीच शानदार जवाबी कीर्तन देर रात्रि तक चलता रहा।

Exit mobile version