28.4 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

डीएम ने फीता काटकर किया महादेवा महोत्सव का शुभारम्भ ।———————————-चैतन्य नारायण

IMG-20180122-WA0222

बाराबंकी——————— ।महादेवा विश्व कल्याण द्वार पर वैदिक मंत्रों हरि ॐ स्वस्ति न इंद्रो स्वस्ति न पूषा स्वस्थि ना बृहस्पति दधातिः ओम हरि ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज मंगलम पुंडरीकाक्ष मंगलाय तनो हरिः मंत्र के बीच जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने फीता काटकर महोत्सव का शुभारंभ किया उसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर जाकर पूजा अर्चना किया उनके साथ विधायक शरद अवस्थी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह एडीएम अनिल कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक दिगंबर कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह उप जिलाधिकारी रामनगर रामनारायण तहसीलदार सुरेश राय नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्र व खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार आदि लोग व सम्मानित क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी महोत्सव स्थल ऑडिटोरियम पहुंचे वहां पर सांस्कृतिक सांस्कृतिक पंडाल के गेट पर फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गणेशपुर की छात्राओं द्वारा मां शारदे की वंदना वरदे वीणावादिनी वरदे प्रस्तुत की गई इसके बाद कोमल सीमा गुड़िया द्वारा गणेश वंदना की गई की गई व देश गीत मेरा रंग दे बसंती चोला को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सूरतगंज द्वारा प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही मनमोहक व भावपूर्ण रहा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गणेशपुर द्वारा ही समूह नृत्य ओ री चिरैया को खुशबू नेहा पार्वती सुमन व दूसरा समूह नृत्य पवन पुरवइया को खुशबू पार्वती सविता ने प्रस्तुत किया उसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय नहरवल के विद्यार्थियों ने सुनो गौर से दुनिया वालो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी गीत को भारतीय भाव को ढंग से प्रस्तुत किया इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाएं निहारिका स्वाति शिखा ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम के शुभारंभ में ही प्रताप नारायण दीक्षित ने बेटीयों पर रचना
बेटियां तो शान है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यही कार्य महान है गीत सुनाया स्काउट लड़के व लड़कियों ने जिला अधिकारी को सलामी दी विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि आप सब लोग सहयोग करें और यह मेला अच्छा बने जिलाधिकारी के साथ हम लोग मेले के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा 27,28 तारीख को सरकारी प्रदर्शनी लगेगी 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस पर हम लोग खेलकूद के द्वारा इस दिन को मनाएंगे साफ सफाई व्यवस्था पर बताया की शिवरात्रि नजदीक आ रही है उसके पहले ही साफ सफाई व्यवस्था पूर्ण कर दी जायेगी
रात्रि में भजन सन्ध्या के समय पंडित प्रेम कुमार दुबे के भजनों ने समा बाँध दिया ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »