Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महापंचायत में पहुचे राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले बेलगाम अधिकारी किसी की नही सुन रहे ।—————————/———चैतन्य।

बाराबंकी—/—————IMG-20180530-WA0020तीन दिन तक चला धरना आखिरकार समाप्त हो गया।उत्तेजित किसानो की मांगो को सुनने के लिए अधिकारी धरना स्थल तक पहुचे जिसमे तीन माँगो को ततकाल पूर्ण करने तथा दस को जल्द ही निस्तारित कराये जाने का आश्वासन दिया गया।मालूम हो कि गनेशपुर स्थित राष्टीय राज मार्ग 28 सी के किनारे भा कि यू के रा संगठन मंत्री हाकिम सिह भदौरिया के नेतृत्व मे 28 मई से चल रहे धरने के तीसरे दिन राष्टीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिह भानू महापंचायत करने पहुचे।उन्होने किसानो से कहा कि जब तक शरीर मे जान है तब तक सघर्ष करता रहूगा।किसानो का अपमान बर्दास्त नही किया जायेगा।उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी कहते है कि मै किसानो की समस्याये हल कर रहा हूँ।लेकिन यहा के बेलगाम अधिकारी किसी की नही सुन रहे है।भा कि यू की तेरह सूत्रीय मागो मे तीन पर ततकाल कार्यवाही शुरु हो जाने तथा शेष को जल्द निस्तारित करवाये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।धरना स्थल पर पहुचे एस डी एम अजय कुमार सिहं फतेहपुर तथा सी ओ उमाशंकर सिहं रामनगर ने क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिह रावत को दबंगो के द्बारा की गयी पिटाई के आरोपो पर माननीय उच्चन्यालय से जारी हुये निर्देशो के तहत मामला पंजीकृत करने के निर्देश दिये तो वही आर पी एफ बुढवल के इंस्पेक्टर अजय यादव ने रेलवे की जमीन पर काबिज लोगो के विरुद्ब कार्यवाही शुरु कर दी।तीसरी माँग विद्मुत विभाग के समबन्ध मे थी जिसे मौके पर मौजूद एस डी ओ रमेश सोनी को ततकाल हल करने के लिये कहा गया।एस डी एम और सी ओ के शेष दस समस्याओ के जल्द निस्तारण कराये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया।इस मौके पर बडी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा धरनारत महिलाये मौजूद रही।

Exit mobile version