28.4 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

तनुज पुनिया ने कहा जनता हो रही पुलिस उत्पीड़न का शिकार,आदि बाराबंकी की प्रमुख खबरो के साथ आपका मानवाधिकार अभिव्यक्ति|——–C.Narain

1—तनुज पुनिया ने कहा जनता हो रही पुलिसिया उत्पीड़न की शिकार|
बाराबंकी—लोक सभा के सम्भावित प्रत्याशी तनुज पुनिया का कस्बा बदोसराय मे रामनगर विधानसभा क्षेत्र के यूथ अध्यक्ष बबरूददीन वारसी की अगुवाई मे भब्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पन्डित बेचन लाल दीक्षित सूर्य प्रकाश दीक्षित प्रकाश पान्डेय वैश अंसारी नियाज अहमद जकी कुरैसी रामकुमार सोनकर रामचन्धर वर्मा के के बाजपेयी चन्द्रेश मो0 इरफान सिराजुददीनरामू परवेज अमित त्रिवेदी सरजू शरन शुक्ला शहजादे रावत सहित सैकडो कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।तत्पश्चात तनुज पुनिया ने समर्थ सांई जगजीवन देस साहेब की समाधि पर माथा टेक कर कोटवाधाम चौराहे पर काग्रेंस पार्टि के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश दीक्षित द्रारा आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र की भाजपा की सरचार ने नौजवानो को बेरोजगार बना दिया है। केन्द्र और प्रदेश की सरकारो मे अधिकारी हावी है कानून ब्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त है माॅ बहन बेटियों की अस्मत सुरक्षित नही आये दिन देश की जनता पुलिसिया उत्पीडन की शिकार हो रही है मंहगाई चरम पर है।केन्द्र और प्रदेव की दोनो सरकारे देश की भोली भाली जनता को कभी राम मन्दिर के नाम पर कभी खातों मे रूपया भेजने के नाम पर दृग भ्रमित कर दुबारा सरकार बनवाने की गुहार लगा रहे है लेकिन अब देश की जनता इनके झांसे मे आने वाली नही है पांच वर्षो के इनके कार्यकाल मे देश के किसान नौजवान बेरोजगारों की हुयी दुर्दशा पर इन्हे क्षमा करने वाली नही है । उन्होने कहा कि अगली कांग्रेस की सरकार और देश के प्रधान मन्त्री राहुल गांधी बनेगे ।देश की जनता राहुल गांधी को देश की गददी सौंपने को पूर्ण रूप से तैयार दिख रही है चंद महीनों मे जनता अपना ख्वाब पूरा करेगी । जन सभा को मोहसिन भाई परवेज अहमद बदरूदीन के के बाजपेयी सूर्य प्रकाश दीक्षित पन्डित बेचन लाल आदि ने भी जन सभा को सम्बोधित किया। मंच का संचालन अमित त्रिवेदी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्गेश दीक्षित ने उपस्थित लोगो व काग्रेंसी कार्यकर्ताओ के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर सभा की समाप्ति की घोषणा किया ।
तत्पश्चात सिरौलीगौसपुर अतिथि गृह मे पत्रकारो से वार्ता करते हुये तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश मे 40 सीटे अकेले जीतेगी।किसान नवजवान बेरोजगार गरीब सभी राहुल गांधी को प्रधानमन्त्री बनाने को लेकर अपना मत तय कर चुके है ।प्रेस वार्ता मे मो0 मोहसिन पूर्व सदस्य जिला पंचायत शुऐब प्रधान कटका इरफान आदि

2–विदायी समारोह का हुआ आयोजन|
बाराबंकी–ब्लॉक सभागार सिरौलीगौसपुर में ग्राम विकास अधिकारी बी एन त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों द्वारा विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया।सिरौलीगौसपुर ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी बी एन त्रिपाठी की विदाई पार्टी का आयोजन शानदार तरीके से किया गया, जिसमें ब्लॉक में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी व ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री त्रिपाठी के स्वागत द्वारा हुई, जिसमें सभी साथियों द्वारा उन्हें फूल माला, बुकें, रामचरित मानस, अंगवस्त्र, छाता, टॉर्च आदि देकर सम्मानित किया गया। श्री त्रिपाठी के साथ साझा यादों को अपने शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने वालों में बीडीसी बाल गोविन्द वर्मा, गोपीचन्द्र वर्मा, तकनीकी सहायक राकेश श्रीवास्तव, अजय वर्मा, गिरजाशंकर तिवारी प्रधान शिब्ली मियाँ आदि शामिल रहे। उक्त सभी लोगों ने अपने अपने विचार भी व्यक्त करते हुए श्री त्रिपाठी के कार्यकाल की सराहना की। स्वागत से गदगद श्री त्रिपाठी भावुक हो गये। उन्होंने सभी सम्मानित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जब कभी भी उनकी जरूरत होगी, वह तुरंत हाज़िर होंगें। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राजेन्द्र वर्मा, एडीओ आई एस बी रत्नाकर त्रिपाठी, तकनीकी सहायक अजय वर्मा, सर्वजीत वर्मा, प्रधान गोपीचन्द्र,पवन पांडेय, मो इरफ़ान, शिब्ली मियाँ, अतुल के साथ ही बीडीसी बाल गोविन्द वर्मा, देवकीनंदन वर्मा, एपीओ अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

3–बौड़ी बिरवा चढ़ी न इतराव समय का भाव ऐसै न रही |
बाराबंकी –जिनके पैर पकडि कै चढि गये उनसे किहिन दुर्भाव समय का भाव ऐसै न रही बऊडी विरवा चढी ना इतराव होइ जईहौ भाव बेभाव अवधी स म्राट मृगेश सिहं कवि की यह पक्तिया पूरी तरह से जिले मे भारतीय जनता पार्टी के रहनुमा और संगठन के ऊपर सटीक बैठ रही है।तो समाजवादी भी पीछे नही है।एक तरफ आगामी लोकसभा चुनावो के दरिम्यान भाजपा के साथ साथ प्रधान मंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रतिष्ठा दाँव पर लग चुकी है।तो दूसरी तरफ तथा कथित रहनुमा और संगठन के अगुवा आ बैल मुझे मार की कहानी खुलेआम चरितार्थ करने मे मशगूल बताये जा रहे है।यही हाल जिले मे समाजवादी पार्टी का भी बताया जा रहा है फिर अब जागरुक जनो मे सवाल इस बात का है कि समाजवादी गढ मे कथित मोदी लहर के कारण महिला सांसद के रुप मे प्रियंका सिहं रावत को नसीब से अवाम ने एक बडी पहचान दे दी थी।लेकिन दूसरे स्थान पर पूर्व सांसद पी एल पुनिया रहे जिनकी लोकप्रियता बराबर देखी जा रही है।अब चुनावी रणनीतिज्ञो की माने तो समाजवादी गढ मे बसपा से गठबंधन बन जाने के बावजूद राज्य सभा सांसद पुनिया को कमतर आकना भारी भूल साबित होगी।समाज वादी पार्टी मे भी गुटबाजी की चर्चा निरन्तर परवान पर चढी रही है आगे के लिये भी दिन दूना रात चौगुना आकी जा रही है।चर्चा बडी है कि कथित लहरो मे गोता लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कर्णधार पूरी तरह से उसी डाल पर बैठकर उसे ही काट डालने पर तुले हुये है।काग्रेस और बसपा के अलावा प्रमुख दो दलो मे अन्दर खाने जंग चल रही है।अगुवा चाहे देश के हो या दल दल के अपने लोग स्वारथ मे लोगो के मध्य नाक कटवाने पर तुले हुये दिखाई देकर खुलेआम धोखा कर रहे है।भले ही अधिक तर दलो ने प्रत्याशी घोषित अभी तक न किया हो।मगर लडाई लोकसभा की आमने सामने दो दलो के बीच होनी तय है।आगे वह कौन दो दल होगे यह तो शुरु हो चुकी चुनावी बयार और परिणाम बतायेगे।वही धीरे धीरे चुनावी बयार बहने भी लगी है।हम बात करते है बाराबंकी संसदीय क्षेत्र की जहा इस बार किस दल का दब दबा कायम होगा यह तो अभी अधर मे है।लेकिन आमजन मानस मे गुणा भाग और कयास आरियो का दौर शुरु हो चुका है।विगत के कई दशको से यह गढ समाजवादी दुर्ग के रुप मे अपनी पहचान बनाये हुये था।लेकिन पी एल पुनिया ने पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के काग्रेस मे रहते हुये इस किले पर अपना परचम लहरा दिया था।जिसके बाद अवाम मे उनकी लोकप्रियता बराबर बढती गयी।यह बात अलग है कि कथित मोदी लहर मे उन्हे प्रियंका सिहं से मुह की खानी पडी।मगर यहा पर भी वह दूसरे नम्बर पर रहे।बसपा और सपा का प्रत्याशी तीसरे और चौथे स्थान पर रहा।अब दोनो दलो ने गठबंधन भी कर लिया है।जिसे लेकर मतदाता उत्साहित नही दिखाई दे रहा है।हांलाकि जिले मे विकास पुरुष की पहचान बनाये रखने वाले पूर्व मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा और अरविन्द कुमार सिहं गोप की प्रतिष्ठा भी दाँव पर है देखने वाली बात यह होगी यह सीट किस दल के खाते मे जायेगी और प्रत्याशी किस पक्ष का होगा क्योकि यहा भी कुछ भाजपा जैसा माहौल दिखाई और सुनाई दे रहा है।कुछ भी हो वर्तमान समय के हालात काग्रेस के पक्ष मे माने जा रहे है।किसान केन्द्र सरकार की ओर से समपूर्ण कर्ज माफी अथवा किसी बडे पैकेज की ओर निगाह गडाये हुये है।भारी संख्या मे जिनका आकर्षण केवल दो दलो पर केन्द्रित है।समय के साथ आगे कोई बडा बदलाव होगा कि नही यह तो समय बतायेगा।लेकिन आमजनमानस मे चुनावी आहट की सुगुबुगाहट सुनाई देने लगी है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »