Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

महाराष्ट्र – आखिरकार बयान बाज़ियों के बीच भाजपा ने चुना विधायक दल का नेता, शिवसेना को मनाने के लिए नया लाॅलीपाॅप

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

मुम्बई (महाराष्ट्र) – भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच जारी बयान बाज़ी के बीच बुधवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह जनादेश निश्चित रूप से भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए है क्योंकि हमने गठबंधन के लिए वोट मांगे थे। लोगों ने इसके लिए मतदान भी किया। इसलिए संदेह नहीं होना चाहिए। यह एक गठबंधन सरकार होगी।

महाराष्ट्र में ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी शिवसेना को मनाने के लिए भाजपा अब एक नए फ़ार्मूले पर विचार कर रही है। इसके तहत राज्य में उपमुख्यमंत्री पद के साथ केंद्र सरकार में शिवसेना को दो और मंत्री पद दिए जा सकते हैं।

बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के समीकरण को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए मंगलवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक नामित किया था।

Exit mobile version