Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे-पर भीषण हादसा स्लीपर बस व कार हुई अनियंत्रित दो की मौत 10 घायल

हादसे के बाद खड़े यात्री

सड़क हादसे के बक्त मौके पर खड़े स्लीपर बस के यात्री

कन्नौज(यूपी) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गोवा पचोर गांव के पास शुक्रवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस से उतरे यात्रियों को टक्कर मारकर कार पलट गई। हादसे में कार सवार महिला और एक बस यात्री की मौत हो गई।

दोनों वाहनों में सवार 10 लोग घायल भी हो गए। एक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर किया गया है। दिल्ली से 70 यात्रियों को लेकर स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से बिहार जा रही थी। चालक को झपकी आने से बस डिवाइडर से टकरा गई।

अगला टायर फटने के साथ बस दूसरी लेन में जा पहुंची। बस से कुछ यात्री उतरकर किनारे खड़े थे। इसी बीच पीछे से आई कार भी अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर यात्रियों को टक्कर मारते पलट गई।

हादसे में कार चला रहे सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के कुटेला गांव निवासी विशाल शर्मा(40) उनके पिता सीताराम शर्मा (64), मां दुर्गा शर्मा (65), भाई राजन (32) घायल हो गए और नौकरानी सबीना बीवी (30) की मौत हो गई।विज्ञापनnullकार की टक्कर लगने से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के महदाया निवासी राकेश कुमार ठाकुर (33)  पुत्र मनोज ठाकुर, मोतिहारी जिले के थाना पेपर गांव पिपरा निवासी शौकत अली (33) पुत्र सुलेमान, मोतिहारी थाना डुमरिया घाट गांव हुसैनी निवासी उमर उल्लाह अंसारी (24) पुत्र मोलादीन समेत पांच बस यात्री घायल हो गए।

 चौकी प्रभारी अमोलर राजेश प्रताप सिंह, पचौर महेंद्र सिंह, यूपीडा मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरसी दुबे, सुरक्षा अधिकारी मनोहर लाल, सहायक सुरक्षा अधिकारी कृपाल सिंह और रामचंद्र राणा ने घायलों को  तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा।

इलाज के दौरान राकेश कुमार ठाकुर की मौत हो गई जबकि शौकत को गंभीर हालत के चलते कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यूपीडा कर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

Exit mobile version