Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी/उन्नाव: ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते नहीं मिले ग्रामीणों को शौचालय व आवास

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज डेस्क(यूपी) उन्नाव: यूपी में उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र की ग्रामसभा पंडित खेड़ा मजरा बदना खेड़ा ब्लॉक मणि खेड़ा तहसील उन्नाव में बदना खेड़ा में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम वासियों को शौचालय तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसी प्रकार आवासों की स्थिति नगण्य है। बतादे कि पंडित खेड़ा निवासी ग्राम प्रधान किरण वर्मा के पति खूब लाल वर्मा से जब मामले को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि दुग्गी करा दी गई है लेकिन ग्राम वासियों का कहना है कि गांव बदला खेड़ा मे 5 शौचालय बने हैं और कहीं आज तक शौचालय नहीं बनाए गए हैं।

ग्राम वासियों में दयाशंकर, विजयपाल, सुरेश, छेदीलाल, दीपक, प्रभु दयाल आदि समेत तमाम ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को आज भी शौचालय व आवास आवास उपलब्ध नहीं कराए गए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान की उदासीनता के कारण स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, अधिकारियों की कार्यप्रणाली से गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। अधिकारियों को प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए ।

Exit mobile version