Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी: कन्नौज में भूमि के लिए खूनी संघर्ष।

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज़ डेस्क (यूपी) कन्नौज: कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में गढ़िया गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। अराजकतत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। मारपीट में दोनों पक्षों से 16 लोग घायल हो गए। इन्हें सौ शय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से दो को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया।

गांव के वेदराम पुत्र नेकराम बाथम ने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मौजा ऊगरपुर में नदी के किनारे उसका 12 बीघा खेत है। वह खेत की जुताई कर रहा था। तभी गांव के सरमन सिंह पुत्र सोहनलाल, उमेश व रत्नेश पुत्र सुरेंद्र, मनोज, मान सिंह पुत्र सोहनलाल आ गए। इन लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर दी। शिवकुमार पुत्र महेश चंद्र, ज्योति पत्नी रामू, होरीलाल पुत्र बाबूराम, राजेंद्र पुत्र नेकराम, संतोषी पत्नी लोचन, नीरू पत्नी शिवकुमार, गीता पत्नी धनीराम, पंकज पुत्र वेदराम, बेंचेलाल पुत्र बसंत व विमला पत्नी बेंचेलाल घायल हो गईं।

वहीं दूसरे पक्ष से सरमन सिंह पुत्र सोहनलाल वर्मा ने बताया कि उसके खेत में गांव के ही महेश चंद्र व होरीलाल पुत्रगण बाबूराम, शिवकुमार व छविनाथ पुत्रगण महेश चंद्र, राजेंद्र सिंह व वेदराम पुत्रगण नेकराम कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर इन लोगों ने फावड़ा, चाकू व लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

मारपीट में मनोज उर्फ जयपाल पुत्र सरमन सिंह, मान सिंह पुत्र सोहनलाल, राजेश पुत्र कामता प्रसाद, सचिन पुत्र राजेश, रामकिशोर पुत्र सुरेंद्र सिंह, सरमन सिंह पुत्र सोहनलाल घायल हो गए। घायलों को सौ शय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

ग्रामीणों का कहना था कि संघर्ष के दौरान अराजकतत्वों ने तमंचे से फायरिंग कर दी। इससे दहशत फैल गई। जानकारी पर प्रेमपुर चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार शर्मा व एसआई किशनवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को नगला दिलू स्थित सौ शय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से दो को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version