27 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कन्नौज: दो पक्षों में खूनी संघर्ष,जमीन के  विवाद मे आधा दर्जन घायल ।

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज़ डेस्क (यूपी)कन्नौज: कन्नौज में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आपने सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व फांवड़े चले। मारपीट में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

सदर कोतवाली के मिश्रीपुर गांव निवासी रामसजीवन ने बताया कि उसकी करीब नौ विसवा जगह पड़ी थी। जिस पर गांव के ही आत्माराम, भारत, परेमश्वर पुत्रगण धनसिंह, कमलेश पुत्र लालाराम, अनिल पुत्र रामकिशन ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर सभी लोग मंगलवार की सुबह घर आए। गाली-गलौज करने लगे। लाठी-डंडा व फांवड़ा से हमला बोल दिया। इस दौरान रामसजीवन के सिर में फांवड़ा लगने से गंभीर चोटें आई। चीखपुकार सुनकर बचाने आए पिता राम दयाल व भाई मंगूलाल को भी मारपीट कर घायल कर दिया। उधर दूसरे पक्ष से परमेश्वर दयाल ने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि सुबह आठ बजे वह उसका भतीजा नरवीर गांव के बाहर खेत पर थे। तभी गांव के ही रोशन लाल व मंगूलाल पुत्रगण रामसजीवन, दिनेश चंद्र पुत्रगण रामदयाल व रामसजीवन उसके खेत में मिट्टी डालने लगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बचाया। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »