Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

यूपी कानपुर में खराब ईवीएम के चलते मचा रहा हंगामा, लोगों में उठते रहे सवाल। ——– धर्मेन्द्र मिश्रा

कानपुर: बिल्हौर तहसील में मतदान के लिए नहीं पहुंची ईवीएम। बैलेट पेपर से कराया गया मतदान।

कानपुर-चकेरी वार्ड 12 में प्रत्याशी का सिम्बल बदला,निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह बदला,आम की जगह छपा हुआ है हाथ,निर्वाचन अधिकारी से प्रत्याशी ने दर्ज कराई शिकायत ।

कानपुर-वोटिंग मशीन खराब होने पर हंगामा कर लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठियां,वार्ड-63 में दो ईवीएम मशीन खराब होने पर हंगामा,मतदान बाधित,नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया इलाके का मामला ।

कानपुर: रविदास पुरम वार्ड 9 में बूथ नंबर 147 में EVM खराब। लोगो में भड़का आक्रोश। अधिकारी मशीन चेक करने में जुटे रहे ।

कानपुर-वार्ड 104 पर एक घंटे तक रुका रहा मतदान,कोई भी बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जाने का आरोप,लोगों का एक ही पार्टी को वोट जाने का आरोप लगाकर हंगामा,मौके से ईवीएम बदली और पीठासीन अधिकारी को हटाया गया, मतदान शुरु हो पाया।

कानपुर-कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने हरजिंदर नगर में वोट डाला,पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने लाल बंगला पर वोट डाला।

ड्रोन से रखी गयी मतदान केंद्रों पर नजर, मशीने खराब होने पर कानपुर में मचा रहा हंगामा ।

Exit mobile version