Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिये हुए राज़ी!

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिये हुए राज़ी!

Rahul Dravid

मिस्टर वाल के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने को तैयार हो गए हैं. वह टी-20 विश्व कप के बाद ज़िम्मेदारी संभालेंगे, मौजूदा हेड कोच और दूसरे सहयोगी कोच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के बाद टीम से हट जायेंगे।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ दो साल इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. वहीं, पारस महाम्ब्रे को बॉलिंग कोच बनाने की संभावना जताई जा रही है. जबकि विक्रम राठौर बल्लेबाजी के कोच के रूप में बने रहेंगे.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

गौरतलब हैं अंडर 19 खिलाडियों को निखारने में जुटे राहुल द्रविड़ पिछले दिनों कई बार BCCI के इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं मगर लगता ही कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी उन्हें मनाने में कामयाब हो गए हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वैसे द्रविड़ अभी टीम इंडिया की बी टीम के साथ श्री लंका कोच के रूप में जा चुके हैं, वह टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल के दौरान भी टीम इंडिया के साथ थे. बहरहाल अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Exit mobile version