Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

राहुल ने गोवा की जनता से यह लागू करने का किया वादा…

राहुल ने गोवा की जनता से यह लागू करने का किया वादा...

Rahul Gandhi

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार की शाम संकेलिम में एक वर्चुअल रैली में ‘न्याय योजना’ लागू करने का वादा किया. राहुल ने कहा, हम हर महीने 6,000 रुपए गोवा के सबसे गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में डालेंगे. 72,000 रुपए साल के आपके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे.’ बता दें गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने देखा कि कैसे बीजेपी सरकार पर्यटन, COVID-19 और रोजगार में विफल रही. हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, इस बार नए लोगों को टिकट दिया है. गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, वोट बर्बाद न करें. हमारा पूरा ध्यान रोजगार पैदा करने पर होगा. हम जानते है कि रोजगार किस प्रकार से पैदा किया जाता है. कांग्रेस पार्टी इसे समझती है. हमने किया भी है. हम एक बार फिर आपको करके दिखा देंगे.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राहुल गांधी ने कहा, ‘इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जिन्होंने धोखा दिया है हम उनको टिकट नहीं देने वाले हैं. इस बार हमने नए लोगों को टिकट दिया है. पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल, अभी हाल ही में एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि गोवा में बीते पांच साल में लगभग 24 विधायकों ने एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामा है, जो 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत है.

Exit mobile version