Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

रूहानी और ट्रम्प के बीच टेलीफ़ोन पर बातचीत की फ़्रांसीसी राष्ट्रपति की हर कोशिश नाकाम हो गई

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

द न्यूयॉर्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रॉन ने ईरान और अमरीका के राष्ट्राध्यक्षों के बीच टेलीफ़ोन पर बात कराने का काफ़ी प्रयास किया, जो असफल रहा।

विदेश – द न्यूयॉर्कर को एक फ्रांसीसी कूटनीतिज्ञ ने बताया कि हमने इस टेलीफ़ोन कॉल के लिए पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। उसके अगले ही दिन अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ईरानी अधिकारियों और उनके परिवारों पर अमरीका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार 24 सितम्बर को मैक्रॉन ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात करने न्यूयॉर्क स्थित हिल्टन मिलेनियम होटल गए। यह होटल उन तीन होटलों में से एक था, जहां ईरानी राष्ट्रपति को जाने की छूट थी।

उसके बाद उसी दिन विशेषज्ञों और टेक्निशियन्स की एक टीम होटल पहुंची, ताकि रात को 9 बजकर 30 मिनट पर यह बातचीत हो सके, लेकिन रूहानी ने ट्रम्प से बात करने से साफ़ इनकार कर दिया।

Exit mobile version