Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

लेखपाल संघ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शुक्ल ने कहा यदि मांगे नही मानी गयी तो अब जिले स्तर पर होगा प्रदर्शन।—- रिपोर्ट-चैतन्य

बाराबंकी—8 सूत्रीय मांगो को लेकर लेखपालो का चल रहा धरना प्रदर्शन जारी रहा लेखपाल संघ मांगो को लेकर तटस्थ दिखाई दिया हाथो में काली पट्टी बांधकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन रत रहे बतादे की बाराबंकी बाढ़ग्रस्त जिला है जहा पर प्रत्येक वर्ष हजारो की आबादी सीधे प्रभावित होती है और लाखो की धन हानि होती है लेखपाल बाढ़ में प्रभावित लोगो तक सरकारी मदद पहुचने में रीढ़ की हड्डी है लेकिन यदि धरना जारी रहा तो इसका नुक्सान आमजन को उठाना पड़ सकता है।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शुक्ल ने बताया की यह प्रांत का फैसला है अभी तक तहसीलो में ही प्रदर्शन चल रहा है 9 तारीख से जिले पर प्रदर्शन किया जाएगा अगर मांगे नही मानी गयी तो यह प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा ।हम दो बार उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे चुके है।

 

मानवाधिकार अभिव्यक्ति बाराबंकी ब्यूरो चीफ

 

Exit mobile version