Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को सौपा पत्र।———————————-चैतन्य नारायण।

बाराबंकी——
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा रामनगर की आकस्मिक बैठक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शुक्ला की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें सभी सदस्यों द्वारा अब तक की गई उत्पीड़न कार्यवाही एवं अन्य उत्पीड़न कार्यवाही समाप्त किए जाने की मांग की गई जिसमें बताया गया कि लेखपाल साथियों पर की गई कार्यवाही को समाप्त किया जाए जिन लेखपालों की वेतन राशि बकाया है उनका भुगतान किया जाए रामगोपाल व आलोक श्रीवास्तव के अवशेष चिकित्सा अवकाश वेतन का भुगतान कराया जाए महंगाई भत्ता एरियल बोनस का भुगतान कराया जाए लेखपाल साथियों से क्षेत्र के कार्यों के साथ कंप्यूटर फीडिंग का कार्य न लिया जाए तथा सभी लेखपालों को तहसील मुख्यालय पर सप्ताह में 1 दिन ही उपस्थिति अनिवार्य हो समय पर वेतन का भुगतान कराया जाए मीटिंग सायं 5:00 बजे के बाद न की जाए इन मांगों को लेकर रामनगर लेखपाल संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शुक्ला व मंत्री अजय कुमार सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ उप जिलाधिकारी को कार्यवाही हेतु पत्र सौंपा

Exit mobile version