Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दूल्हा दुल्हन को लॉकडाउन में शादी करना पड़ा भारी, पुलिस ने खिलाई हवालात की हवा

लॉकडाउन तोड़कर शादी करने वाले एक जोड़े के विवाहित जीवन की शुरूआत ही हवालात की हवा खाने से हुई, जब पुलिस ने शादी की पार्टी पर छापा मारकर दूल्हा और दुल्हन को गिरफ़्तार कर लिया।

विदेश – साउथ अफ़्रीक़ा की पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन के बावजूद एक जोड़ा रविवार को क्वाज़ुलु-नटाल में विवाह समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसमें दर्जनों लोग इकट्ठे हुए हैं।

पुलिस ने समारोह स्थल पर छापा मारकर दूल्हा, दुल्हन और वहां एकत्रित होने वाले क़रीब 40 मेहमानों को गिरफ़्तार कर लिया और हवालात में बंद कर दिया।

अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा, जहां अदालत उनके बारे में कोई फ़ैसला करेगी।

वायरल होने वाली तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि सूट बूट पहने दूल्हा अपनी दुल्हन को पुलिस वैन में सवार होने में मदद कर रहा है।

पुलिस ने और स्थानी मीडिया ने अभी तक जोड़े के नामों को सार्वजनिक नहीं किया है।

साउथ अफ़्रीक़ा में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब तक 1,655 लोग आ चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन का इस देश में दूसरा हफ़्ता है, जिसका बहुत ही सख़्ती से पालन कराया जा रहा है।

साभार पी.टी.

Exit mobile version