Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

वोट मांगने के साथ साथ कोरोना से बचने के लिए कोरोना का टीका भी लगवाने के लिए प्रेरित करें प्रत्यासी

कसावा में आयोजित चौपाल में दिशा निर्देश देते डीएम व एसपी, मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र?

कसावा में आयोजित चौपाल में दिशा निर्देश देते डीएम व एसपी, मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र।

विशुनगढ़(कन्नौज) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्याशी जनता को जागरूक करते रहें। वोट के साथ-साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने यह बात कसावा की चौपाल में कही।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनगढ़ में शुक्रवार को ग्रामीणों की चौपाल में डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान बाहरी लोग भी आएंगे। इससे सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर और सफाई पर विशेष ध्यान दें। चुनाव के दौरान शराब बांटे जाने पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि शराब बांटने की सूचना 112 या मेरे नंबर पर दें। चुनाव के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को न रुकने दें, चाहें वह रिश्तेदार ही क्यों न हो। धमकी देकर वोट लेने वालों की सूचना भी दें। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, उप निरीक्षक सतीश यादव, अखिलेश राजपूत, रामबख्श लोधी, जगदीशचंद्र दीक्षित, राजकिशोर तिवारी, राजीव सक्सेना, ओमजी दीक्षित, सुमित गुप्ता, गुड्डू सिद्दीकी, अजय यादव, सयूम सिद्दीकी, राजू वाल्मीक, सचिन राजपूत व गुड्डू पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे। इसके अलावा अफसरों ने कसावा, अतिराजपुर, जाफराबाद में भी चौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं। चुनाव के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए।

Exit mobile version