Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

शिवसेना सासंद डॉ.श्रीकान्त शिन्दे ने लोकसभा में डॉक्टरों पर हो रहे हमले की निन्दा की, व सरकार को घेरा।

रिपोर्ट – रवि जी. निगम

दिल्ली – लोकसभा बजट सत्र के शून्य काल के दौरान महाराष्ट्र के ठाणे (मुम्बई) कल्याण लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. श्रीकान्त एकनाथ शिन्दे ने देश भर में हो रहे डॉक्टरों पर हमले का निषेध (निन्दा) किया ।

साथ ही डॉ. शिन्दे ने बंगाल में हाल ही में हुये हमले में डॉक्टरों की मौत पर सवाल उठाया, साथ ही एक वर्ष में देश भर में एक हजार डॉक्टरों पर तथा महाराष्ट्र में लगभग पचास हमले हो चुके हैं इस बात पे भी ध्यान देने को कहा, उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन सहित कई डॉक्टर इस सभा गृह में विद्यमान जिन्हे विषय की गंभीरता को समझना चाहिये ।

सरकार को भी स्वास्थ के क्षेत्र में GDP दर 1.4 के रेसियो में वृद्धि करने की भी अत्यधिक आवश्यकता है, क्योंकि पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, श्रीलंका आदि जैसे छोटे देश भी हमसे ज्यादा खर्च करते हैं, इस पर सरकार विशेष ध्यान दे साथ ही सुरक्षा के इन्तजाम सुनिश्चित करें।

Exit mobile version