Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

शोएब मालिक ने के एल राहुल के बाद जड़ी टी 20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज़ फिफ्टी

शोएब मालिक ने के एल राहुल के बाद जड़ी टी 20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज़ फिफ्टी

स्कॉटलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दो लोगों के नाम हो गया. के एल राहुल के बाद आज पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मालिक ने 18 गेंदों में पचासा जड़ दिया। दोनों ही बल्लेबाज़ों स्कॉटलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

स्कॉटलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए, जिसमें बाबर आजम ने 66 रन की पारी खेली, इसके अलावा 40 साल के शोएब मलिक ने भी धमाका किया और 18 गेंद पर 54 रन की नाबाद पारी खेली.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

शोएब ने अपनी 54 रन की पारी में 6 छक्के और 1 चौके जमाए. पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मलिक ने अपना अर्धशतक जमाया. टी-20 वर्ल्ड कप में मलिक सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में भारत के केएल राहुल की बराबरी कर ली. राहुल ने भी 18 गेंद पर पचासा स्कॉटलैंड के खिलाफ ही ठोका था. अब शोएब ने यह कमाल कर दिखाया.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मलिक इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनिेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसा कर उन्होंने उमर अकमल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अकमल ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 21 गेंद पर पचासा ठोका था.

Exit mobile version