Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

संयुक्त राष्ट्र संघ – यमन पर हमले तुरंत रोके जाएं। —- रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाणी

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने सऊदी गठबंधन के हमलों के परिणाम में पश्चिमी यमन की अलहुदैदा बदरगाह की तबाही पर सचेत किया है।

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने जो प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के सौ पूरे होने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फ्रांस गये हुए हैं, अपने एक साक्षात्कार में कहा कि यदि यमन की अलहुदैदा बंदरगाह तबाह हो जाती है तो मानव त्रासदी को नहीं रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय ने इस बात पर सहमति जताई है कि यमन पर सऊदी गठबंधन के हमले बंद होने चाहिए।

दूसरी ओर फ़्रांस के विदेशमंत्री लो द्रियान ने भी पश्चिमी देशों की ओर से ताज़ा आपत्ति का क्रम शुरु होने पर विश्व समुदाय से मांग करें कि वह यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के हमले बंद कराएं। उन्होंने यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के हमलों को डर्टी वॉर क़रार देते हुए कहा है कि सऊदी गठबंधन इस युद्धक में सफल नहीं हो सकेगा, इसलिए इस बात की आवश्यकता है कि इस युद्ध को बंद कराया जाए।

Exit mobile version