Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सपेरों से भी रहिये सतर्क ,बच्चों का हो सकता है अपहरण ।——————————–चैतन्य ।

बाराबंकी—-आखिर किस पर विश्वास किया जाए अब घर के बाहर खेल रहे बच्चे भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है जिला बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र में पकड़े गए सपेरों की करतूतों ने यह स्थितिसाफ कर दी है कि अगर बच्चे घर के सामने या गली में खेल रहे हैं तो उनके साथ अभिभावकों का होना भी अति अनिवार्य है बता दें कि सूत्रो के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में 3 सपेरे जो सांप दिखाने आए थे उड़ने वाला सांप दिखाने को लेकर बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया था सपेरों ने उड़ने वाले सांपों के दिखाने के बहाने बच्चों के अपहरण की साजिश रच ली थी यह कहो कि समय रहते बच्चों के चिल्लाने पर मोहल्लेवासी इकट्ठे हो गए और 2 सपेरों को पकड़ लिया तथा दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने उन दोनों से फोन करवाकर तीसरे सपेरे को भी दबोच लिया बच्चों के परिवारीजनों ने तीनों सपेरों ताज नाथ ,सर्व नाथ ,उमेश नाथके खिलाफ कोतवाली में अपहरण का केस दर्ज करवाया है | उक्त घटना तब घटी जब थाना कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर में सुबह गांधीनगर मोहल्ले के ही फैसल ,अजय ,जावेद और कुर्बान रेलवे लाइन के पास खेल रहे थे उसी समय उक्त तीनों सपेरे आए और सांप दिखाने के बहाने उन्हें ले जाने लगे तभी बच्चों के शोर मचाने पर मोहल्लेवासी इकट्ठे हो गए और तीनों सपेरों की करतूत उजागर हो गई पुलिस उक्त घटना की छानबीन में लग गई है।

Exit mobile version