Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सरकार को 702 शहीद किसानों की सूची संयुक्त किसान मोर्चा ने भेजी

संसद में सरकार ने कहा कि उसके पास किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान के मरने की जानकारी नहीं तो मुआवज़ा देने का सवाल ही नहीं, अब किसान संयुक्त मोर्चा ने सरकार को उन 702 किसानों की सूची भेजी है जो विवादित तीन कृषि कानून के खिलाफ एक साल से जारी आंदोलन के दौरान शहीद हुए.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

राजधानी दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की आज एक अहम बैठक सिंघू बॉर्डर पर जारी है. जिसमें आंदोलन के भविष्य के बारे में फैसले हो सकते हैं. बैठक में BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, बालवीर सिंह राजेवाल, अशोक धवले, शिवकुमार कका और जोगेंद सिंह उग्राहा शामिल हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समन्वय समिति के सदस्य डॉ. दर्शन पाल ने बताया कि कृषि सचिव को SKM ने 702 किसानों के नाम भेजे हैं, जिनकी जान आंदोलन के दरमियां चली गई.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उधर, किसान नेता योगेंद्र यादव के मुताबिक, सभी 6 मांगे सरकार के सामने रखी गई थी. सरकार ने क्या प्रोग्रेस की है, मीटिंग में चर्चा होनी के बाद एकमत से फैसला लिया जाएगा. एक साथ सभी लोग आंदोलन में आये थे और एक साथ वापस जाएंगे. किसान नेता ने कहा कि सभी मांगे पूरी होने के बाद ही हम यहां से जाएंगे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version