Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सामने आए ईरान के 18 नए मिसाइल ।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

ईरान ने 18 नए बैलिस्टिक मिसाइलों और नए वारहेड से लैस ख़ुर्रमशहर मिसाइल का अनावरण किया जिस पर इलाक़ाई ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय गलियारों का ध्यान केन्द्रित हो गया है।

विदेश – रविवार को ईरान ने अपने इन नए रक्षा उत्पादों का अनावरण किया है। जिन 18 नए मिसाइलों का अनावरण किया गया उनमें क़द्र, एमाद, सिज्जील, ख़ुर्रमशहर और क़ेयाम नाम के मिसाइल शामिल हैं।

ईरान ने इसी तरह मिसाइल रक्षा सिस्टई बावर 373 को भी पेश किया। यह ईरान में बनाया जाने वाला लंबी रेंज का मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम है जो रूस के एस-300 मिसाइल सिस्टम से अधिक शक्तिशाली है। इस सिस्टम ईरान में स्थानीय रूप से बनाया गया सय्याद मिसाइल फ़ायर करता है। इस सिस्टम के मिसाइलों की मारक दूरी 300 किलोमीटर है जबकि यह सिस्टम बहुत दूरी से ही शत्रु विमानों को चिन्हिंत कर सकता है।

ईरान ने देश में मनाए जा रहे पवित्र प्रतिरक्षा सप्ताह के अवसर पर इन मिसाइलों और रक्षा उपकरणों को पेश किया है।

31 शहरीवर बराबर 22 सितम्बर को इराक़ की सद्दाम सरकार ने ईरान पर आठ वर्षीय युद्ध थोप दिया था। इस उपलक्ष्य में ईरान 22 सितम्बर से प्रतिरक्षा सप्ताह मनाता है।

Exit mobile version