Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाती भारी भीड़, भविष्य के लिए चिंता का विषय।

बाराबंकी– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह से ही प्रारंभ हो गई मतगणना स्थल पर उम्मीदवारों एवं समर्थकों व मतगणना अभिकर्ता ओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई कोरोना जैसे इस भीषण संकट में इतनी भारी भीड़ का इकट्ठा होना किस हद तक ठीक था यह तो प्रशासन जाने कोविड-19 के भयावाह रूप को देखते हुए इस तरह से भीड़ का इकट्ठा होना भविष्य के लिए गंभीर चुनौती भरा हो सकता है जहां मतगणना स्थल रामनगर पीजी पीजी कॉलेज रामनगर में ही मतगणना स्थल पर 2 लोग पॉजिटिव पाए गए जिनको तुरंत पुलिस प्रशासन द्वारा वहां से हटाया गया हालांकि दोनों ने सीएचसी रामनगर पर जांच करवाई थी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और न जाने कितने ही लोग ऐसे होंगे जिन्होंने जांच नहीं करवाई थी जैसा कि प्रशासन द्वारा फरमान किया गया था कि थर्मल स्कैनर के माध्यम से ही जांच के बाद मतगणना के लिए प्रवेश दे दिया जाएगा मतगणना स्थल पर भी भारी भीड़ लगी थी आला अधिकारी भी निरीक्षण के लिए आते जाते रहे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ही नहीं सका आला अधिकारी औपचारिकता निभाते हुए आए और मौके से निकल गए कोरौना जैसी महामारी को लेकर भी ना तो आम जनमानस सचेत है और न ही प्रशासन आज के समय में इतनी भारी भीड़ का इकट्ठा होना कैसा संदेश दे रहा है या कहना उचित नहीं है खैर त्रिस्तरीय हुए पंचायत चुनाव के परिणाम लगातार आने शुरू हो गए विजये प्रत्याशियों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा रही है इसको कोरोना काल में जहां पूरे देश में संकट के बादल मंडरा रहे हैं वही भीड़ और प्रशासनिक व्यवस्था कोविड-19 के नियमों को ठेंगा दिखा रही है

Exit mobile version