31 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पिकअप ने चार लोगो को रौंदा तीन की हालत काफी गंभीर।—————————————चैतन्य

IMG-20180223-WA0078

बाराबंकी——-
थाना रामनगर अंतर्गत लकड़मंडी बहरामघाट मजरे बड़नपुर में सड़क पर लगने वाली बाजार में हुई दुर्घटना में 4 लोग घायल हुए हैं जिसमें से तीन की हालत मौके पर ही बहुत गंभीर थी आज बाजार का दिन होने से लकड़मंडी चौराहे पर सुबह से ही भीड़ होने लगी दुकानदार जोकि सड़क की पटरी पर ही अपनी दुकानें लगाते हैं दुकानों को लगा रहे थे इसी बीच एक पिकप यू पी 32 बीएन 1546 जो कि बाजार में सब्जी उतारने आई थी जिसका ड्राइवर गाड़ी में चाभी लगा कर निकालना भूल गया किसी ने चाभी को घुमा दिया जिससे गाड़ी चल पड़ी और सामने पढ़ने वाले रामदुलारे पुत्र भगवती निवासी बिंदौरा परसपुर ,मोहम्मद हफीज पुत्र सद्दीक निवासी बुढ़नपुर व मोहम्मद अली खान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी आदमपुर जरवल बहराइच पर चढ़ गई जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एक किशोर को भी हल्की चोटें आईं बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया लोगों द्वारा 100 नंबर डायल करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया और चौकाघाट, लकड़मंडी मुख्य मार्ग पर लगने वाली बाजार को देख कर कहा यहां बाजार लगाना उचित नहीं है क्योंकि लकड़ी मंडी व बालू का खदान होने से दिनभर रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है ऐसे में लकड़ मंडी चौराहे पर बाजार लगाकर भीड़ इकट्ठा करना खतरनाक है बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व यह बाजार अंदर गणेशपुर के कस्बे में बने विशाल टीन शेड के नीचे लगता था जोकि गणेशपुर बाजार में आज भी बना हुआ है पुरानी बाजार जहां लगती थी वह सुरक्षित स्थल है महिलाओं को वहां पर खरीदारी करने में काफी आसानी होती थी एक मामूली से विवाद में सब्जी विक्रेताओं द्वारा लकड़ मंडी में बाजार लगाना शुरु किया गया जिस पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी व दूरदर्शी लोगो ने खतरे को देखते हुए रोक भी लगाई थी किंतु प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किए जाने से कुछ वर्षों से यह बाजार ऐसे ही सड़क पर लग रहा है व खतरों को दावत दे रहा है,

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »