स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन में काफी हड़कंप मचा हुआ है
मुंबई : स्ट्रेन के कारण आज से महाराष्ट्र के सभी नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू को लागू करने का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय महाराष्ट्र सरकार ने ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर ही लिया है। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। यह सम्पूूर्ण राज्य मेें 5 जनवरी 2021 तक लागू रहेगा।
इसके अलावा यूरोप और मध्य-पू्र्व से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन होना पड़ेगा, जबकि अन्य दूसरे देशों से वापस आने वाले यात्रियों को घर के अंदर ही क्वारंटाइन होना पड़ेगा। इस बार महाराष्ट्र के अंदर आपके न्यू ईयर के प्लान पर पानी फिर सकता है।
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
कोरोना वायरस के इस नए रुप स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन में काफी हड़कंप मचा हुआ है। ब्रिटेन के साथ भारत सहित करीब एक दर्जन देशों ने हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं। वही, ब्रिटेन के अलावा डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में भी नए कोरोना वायरस स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,811 नए मामले सामने आए, जिसके चलते राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,96,518 तक पहुंच गए, यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है, वहीं विभाग ने बताया है कि इस बीमारी के कारण राज्य में 98 लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48,746 हो गई।
मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे