Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

हमास, फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच सहकारिता के हित में : यहया अस्सनवार

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाणी

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच एकता और मित्रता पर बल दिया है।

विदेश – हमास ने एक बयान जारी करके कहा है कि फ़िलिस्तीनियों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए। हमास ने घोषणा की है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में हमास के राजनैतिक कार्यालय के प्रमुख यहया अस्सनवार ने फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच मतभेदों को दूर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकता का कार्यक्रम आरंभ किया है।

इस बयान में अनुसार हमास के नेता यहया ने उन फ़िलिस्तीनी नेताओं का आभार व्यक्त किया है जिनके गुटों ने राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम का स्वागत किया है। हमास का कहना है कि इस बारे में विस्तृत योजना की घोषणा आगामी कुछ दिनों के भीतर कर दी जाएगी।

फ़िलिस्तीनियों के आठ गुटों ने एक संयुक्त बयान जारी करके हमास की राष्ट्रीय योजना के समर्थन और परस्पर मतभेदों को समाप्त करने पर सहमति जताई है।

Exit mobile version