Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

हेतमापुर में हुआ मार्क-ड्रिल ,ट्रांसफॉर्मर सही न होने से ग्रामीण परेशान।——————–चैतन्य ।

Screenshot_20180614_223144
हेतमापुर में बाढ़ से बचाव की जानकारी देती टीम।

बाराबंकी—–। घाघरा नदी के किनारे बसे गाँव प्रतिवर्ष दो तीन महीने बाढ़ ग्रस्त हो जाते है लोग अपने घरो से निकल कर मैदान में आ जाते है और किसी तरह से बाढ़ग्रस्त समय से आगे बढ़ते है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम हेतमापुर व आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व अभ्यास शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने एक बाढ़ राहत केंद्र का उद्घाटन भी किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों बचाने एवं उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्यआपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ग्राम हेतमापुर में मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव के लिए टीम ने जानकारी दी । इस मौके पर डी0एम्0 व एस0पी0 व सीएमओ बाराबंकी व उप जिलाधिकारी रामनगर व क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह तहसीलदार सुरेश राय नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्रा कोतवाल धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।

बाराबंकी —–विद्दुत विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम रतनपुर में कई दिनों से जला हुआ ट्रांसफार्मर आला अधिकारियों को सूचना व लिखित पोर्टल पर शिकायत के बावजूद भी अभी तक बदला नही जा सका है । ग्रामीणों का कहना है कि इतनी गर्मी से परेशान हैं लेकिन विद्दुत बिभाग इस से बेपरवाह है।

 

 

 

Exit mobile version