Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

29 फरवरी को अमरीका और तालेबान के बीच समझौता

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान से हिंसा की समाप्ति को लेकर तालेबान तथा अमरीका के बीच समझौते का हम स्वागत करते हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार की रात बयान जारी करके एलान किया है कि इस्लामाबाद 29 फ़रवरी को अमरीका और तालेबान के बीच समझौते की प्रतीक्षा कर रहा है।  पाकिस्तान का यह बयान अमरीकी विदेशमंत्री की ओर से किये गए इस दावे के बाद आया है कि 29 फ़रवरी 2020 को अमरीका और तालेबान के बीच समझौते होने जा रहा है।

पाकिस्तान सरकार ने अपने बयान में आशा व्यक्त की है कि अफ़ग़ानिस्तान के राजनैतिक दल इस एतिहासिक अवसर से लाभ उठाते हुए इस देश में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से एक व्यापक कूटनीतिक समाधान के लिए आगे आएंगे।

ज्ञात रहे कि ब्लोमबर्ग वेबसाइट के अनुसार अमरीकी विदेशमंत्री माइम पोम्पियो ने शुक्रवार को बताया कि 29 फरवरी को तालेबान के साथ समझौता होने जा रहा है।  इसी बीच तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने भी बयान जारी करके बताया है कि अन्तर्राष्ट्रीय निरीक्षकों की उपस्थिति में एक समारोह के दौरान तालेबान, अमरीका के साथ एक समझौता करने जा रहे हैं। 

अमरीका, पाकिस्तान और तालेबान की ओर से यह बयान एसी स्थिति में सामने आए हैं जब तालेबान और अमरीकी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता अभी तक किसी परिणाम को नहीं पहुंची और अफ़ग़ानिस्तान में अब भी अशांति पाई जाती है।

Exit mobile version