Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

5 गांव में कैम्प लगाकर सुनी जा रही हैं जनता की समस्याएं, आज धनीपुर ब्लॉक के नारौली में पहुंचा पूरा अमला


न्यज डेस्क(यूपी) अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने अनूठी पहल करते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि वे अपनी तहसील में 5-5 गांव समस्या रहित घोषित करें और इसके लिए वह सभी विभागों के साथ कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर निस्तारण करें।डीएम के निर्देशों का पालन करते हुए डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत कोल तहसील में भी हुई। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने आज नारौली में चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना तथा उनका निराकरण भी किया।इसके साथ ही एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि आज धनीपुर ब्लॉक के ग्राम नारौली थाना हरदुआगंज में समस्या रहित ग्राम करने के दृष्टिगत आज सभी विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाएगी जिसमे खलिहान और शमशान की भूमि से कब्जा हटवाया गया तथा मौके पर पट्टेदारों को कब्जा करवाया गया। और गांव में साफ सफाई के लिए टीम बनाई गई। शौचालय के सत्यापन कराने के लिए टीम बनाई गई। आंगनवाड़ी केंद्र के ना चलने के संबंध में शिकायत थी जिसका मौके पर निस्तारण कराया इस मौके पर खण्ड विकास धनीपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version