Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

प्रियंका ने की लखीमपुर में बदसलूकी का शिकार बनीं अनीता यादव से मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बदसलूकी का शिकार बनीं लखीमपुर खीरी के पसगवां की रहने वालीं अनीता यादव मिलीं . मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी के गुंडों को सजा मिलनी चाहिए. अनीता से मुलाकात पर प्रियंका ने कहा कि मैं यहां किसी दल के नाते नहीं आई हूं बल्कि महिला होने के नाते अनीता से मिलने आई हूं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

प्रियंका का आज यूपी में दूसरा दिन है. पहले दिन उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार पर करारा प्रहार किया था. हाल ही में संपन्न हुए यूपी पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी दो घंटे तक मौन रही थीं. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि प्रदेश में किडनैपिंग हो रही है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इतनी हिंसा हुई, महिला के कपड़े खींचे गए. कई विभिन्न जिलों में प्रशासन की ओर से धमकी दी जा रही है. बता दें कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा था.

Exit mobile version