Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

60 बर्षीय बुजुर्ग व 4 बेटियों के पिता नें की दूसरी शादी,सुहागरात वाली रात ही दुल्हन जेवर व नगदी लेकर हुई फरार

राजेन्द्र की शादी की फोटो

कन्नौज (यूपी) जिले में दूसरी शादी कर बुढापा सुकून से काटने की उम्मीद लगाए एक बुजुर्ग से दुल्हन लाखों रुपये ठगकर चंपत हो गई। चार माह पहले इस 60 वर्षीय बुजुर्ग ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी की थी। दुल्हन विदा कराकर वह घर भी ले आये, लेकिन फिर रात अचानक मां का एक्सीडेंट हो जाने की बात कहकर दुल्हन जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई।जब कोई रास्ता न दिखा तो शादी करने वाले बुजुर्ग ने पुलिस से मदद मांगी है। शादी के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन काकर गढ़िया के राजेन्द्र हैं।

4 बेटियों के पिता राजेन्द्र की पत्नी का 6 साल पहले निधन हो गया था। बेटियों की शादी के बाद वह अकेले हो गये। जिस पर उनके चचेरे भाई ने बुढापे में सहारे के लिये दूसरी शादी करने की सलाह दी। इसपर राजेन्द्र ने शादी कर ली।

शादी कर वह दूसरी पत्नी को घर ले आये। शादी के दिन खुद को महिला का भाई बताने वाला एक युवक भी दुल्हन के साथ राजेन्द्र के घर में ही रुक गया। राजेन्द्र की माने तो देर रात अचानक भाई बना युवक कमरे का दरवाजा खटखटाता है और पत्नी से मां का एक्सीडेंट में पैर टूटने की बात बताता है।

जिसके बाद दुल्हन बनी युवती कुछ रुपये लेकर जेवर पहने-पहने ही मां को देखकर आने की बात कह चली जाती है। पत्नी के वापस आने का इंतजार राजेंद्र चार माह से कर रहे हैं, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। राजेंद्र ने शादी के दौरान खींचे गए फोटो भी पुलिस को सौंपे हैं।

Exit mobile version