Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मदरसे से छह संदिग्ध युवकों को हिरासत मे लेकर अवैध असलहे और कारतूस किए बरामद।

रिपोर्ट – विपिन निगम

बिजनौर (यूपी) – पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर मदरसे से आतंक का सामान बरामद हुआ है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने बिजनौर के मदरसे से छह संदिग्ध युवकों को हिरासत मे लेकर अवैध असलहे और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस क्षेञाधिकारी अफजलगढ़ कृपाशंकर कनौजिया ने बताया कि शेरकोट में कांधला मार्ग पर स्थित मदरसा दारूल कुरआन हमीदिया में संदिग्ध युवकों के आने जाने की सूचना मिल रही थी।

सूचना के आधार पर आज पुलिस ने मदरसे मे दोपहर छापा मारा तो कुछ युवकों से एक 32 बोर पिस्टल, तीन तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर और काफी संख्या में कारतूस बरामद किये।

उन्होंने बताया कि इनमें एक युवक बिहार का रहने वाला है। सीओ का कहना है कि अगर छापा रात में मारा जाता तो पुलिस टीम पर फायर हो सकते थे। उन्होंने बताया कि बिहार का युवक यहां पढ़ाने आने की बात कह रहा है।

Exit mobile version