Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

DGCA – अ‍ब यात्री विमान के अंदर फोटो और वीडियो बना सकते हैं…

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

International flight

नई दिल्ली : नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार को साफ किया कि यात्री विमान के अंदर फोटो ले सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं. हालांकि वे ऐसे रिकॉर्डिंग उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, जिससे अफरा-तफरी हो, उड़ानों का परिचालन बाधित हो, सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हो या फिर चालक दल के सदस्यों द्वारा वह प्रतिबंधित हो. इससे पहले, शनिवार को नियामक ने कहा था कि अगर किसी को विमान के अंदर फोटो लेते हुए पाया जाता है तो अनुसूचित उड़ान को दो सप्ताह के लिये निलंबित कर दिया जाएगा.

दो दिन पहले डीजीसीए ने इंडिगो की एक चंडीगढ़-मुंबई उड़ान के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन और सामाजिक दूरी नियमों का पालन नहीं करने को लेकर विमानन कंपनी से उपयुक्त कार्रवाई करने को कहा था. उस उड़ान में अभिनेत्री कंगना रनौत भी थीं. नौ सितंबर को उड़ान के दौरान घटना के वीडियो के अनुसार रिपोर्टर और कैमरा पर्सन ने रनौत की टिप्पणी लेने को लेकर धक्का-मुक्की की. उस समय रनौत विमान की अगली कतार की सीट पर बैठी थीं.

Exit mobile version