Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

IIT Madras ने इंजीनियरिंग कालेजों की रैंकिंग में मारी बाज़ी

IIT Madras ने इंजीनियरिंग कालेजों की रैंकिंग में मारी बाज़ी

Indian Institute of Technology Madras

शिक्षा मंत्रालय ने देश के विभिन्न बेस्ट कॉलेजों की रैंकिंग लिस्ट आज जारी की है, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज को बेस्ट कॉलेज चुना गया है. इंजिनियरिंग के टॉप 10 कॉलेजों में 8 आईआईटी और 2 एनआईटी को शामिल किया गया है, जिसमें आईआईटी मद्रास टॉप पर है।.इसके अलावा एम्स दिल्ली को बेस्ट मेडिकल कॉलेज चुना गया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

देशभर के ओवरऑल सर्वेश्रेष्ठ 10 संस्थानों की सूची में टॉप पर IIT मद्रास है. इसके बाद IIT बेंगलुरु, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी है. नौवें नंबर पर JNU और दसवें नंबर पर BHU है.

NIRF रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय श्रेणी में एक बार फिर शीर्ष पर भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), तीसरे नंबर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), चौथे नंबर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय और पांचवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम है.

NIRF इंडिया रैंकिंग 2021 की घोषणा समग्र, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फार्मेसी, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और कानून – कुल मिलाकर, दस श्रेणियों के लिए की गई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग पैरामीटर और रैंकिंग प्राप्त करने के लिए अपनाए गए औसत भारांक सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग हैं. कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों को रैंक करने के लिए अपनाई गई व्यापक श्रेणियों में शिक्षण, सीखना-सिखाना, स्नातक परिणाम; अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास; आउटरीच एंड इन्क्लूविसिटी, सहकर्मी धारणा और संसाधन शामिल हैं.

हर साल अब एनआईआरएफ रैंकिंग में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है और इसी तरह उनकी श्रेणियां भी बढ़ रही हैं, जिनमें संस्थानों को स्थान दिया गया है. साल 2016 में, संस्थानों को केवल चार श्रेणियों में स्थान दिया गया था जो 2019 में बढ़कर नौ हो गए और इस साल यह बढ़कर 10 हो गए हैं.

पिछले साल एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के पांचवें संस्करण में एम्स, या अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया था. NIRF रैंकिंग 2020 में, विश्वविद्यालय श्रेणी में शीर्ष पर रहने वाला संस्थान भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु था. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अमृता विश्व विद्यापीठम और जादवपुर विश्वविद्यालय देश के टॉप 5 संस्थानों में शामिल थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि कोरोना के कारण पिछले साल के जैसे इस साल भी रैंकिग जारी करने का कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया था.

ओवरऑल कैटेगरी में देश के टॉप 10 संस्थान

एनआईआरएफ रैंक 1 – आईआईटी, मद्रास
एनआईआरएफ रैंक 2 – आईआईएससी, बेंगलुरु
एनआईआरएफ रैंक 3 – आईआईटी, बॉम्बे
एनआईआरएफ रैंक 4 – आईआईटी, दिल्ली
एनआईआरएफ रैंक 5 – आईआईटी, कानपुर
एनआईआरएफ रैंक 6 – आईआईटी, खड़गपुर
एनआईआरएफ रैंक 7 – आईआईटी, रुड़की
एनआईआरएफ रैंक 8 – आईआईटी, गुवाहाटी
एनआईआरएफ रैंक 9 – जेएनयू, दिल्ली
एनआईआरएफ रैंक 10 – बीएचयू, वाराणसी

Exit mobile version