Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

MP कांग्रेस में अब बदलाव, कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष से हटे

MP कांग्रेस में अब बदलाव, कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष से हटे

kamalnath

मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष का पद संभालेंगे.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पूर्व सीएम कमलनाथ अब केवल पीसीसी चीफ का पद संभालेंगे. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ के इस्तीफे को तुरंत बिना देरी किए स्वीकार किया है. इसकी पुष्टि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वाहन वह पूरी ईमानदारी से करेंगे. कांग्रेस पहले भी मजबूत थी और आज भी मजबूत है, पार्टी के खिलाफ जो भी साजिश की गई है, उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. ये सरकार जो अत्याचार कर रही है उसके खिलाफ कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी. सचिवालय पर कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि आपके नेता प्रतिपक्ष पद से दिए गए इस्तीफे को पार्टी अध्यक्ष ने तुरंत स्वीकार कर लिया है. उन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर आपके योगदान की पार्टी सराहना करती है. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है. डॉक्टर गोविंद सिंह 7 बार के विधायक हैं.

Exit mobile version