Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

President Poll: शरद पवार ने उम्मीदवारी से ममता की बैठक में किया इंकार

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एकबार फिर उम्मीदवारी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने अभी राजनीति में सक्रिय रहने की इच्छा जताई है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बता दें कि ममता बनर्जी ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज दिल्ली में 22 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई थी जिसमें 16 विपक्षी दलों के नेता ही इस बैठक में पहुंचे. पता चला है कि शरद पवार के इंकार के बाद ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी, फारूक अब्दुल्ला के नाम का प्रस्ताव रखा. अब एक सप्ताह के अंदर विपक्षी दलों की एक बार फिर बैठक होगी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बैठक के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बैठक में तय किया गया कि शरद पवार ममता बनर्जी और मलिकार्जुन खड़गे सभी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आम सहमति बनाने के लिए बात करेंगे. फिलहाल बैठक में शरद पवार के नाम पर चर्चा हुई, लेकिन पवार उम्मीदवार बनने के लिए तैयार नहीं हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बैठक में एनसीपी नेता शरद पवार ने ममता बनर्जी के विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि अभी वह सक्रिय राजनीति में रहना चाहते हैं. शरद पवार ने मीटिंग के बाद कहा कि जो नेता बैठक में नहीं पहुंच पाये हैं उनसे भी इस बारे में राय जरूर लेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण पार्टी के नेता आए. ममता ने कहा कि सभी पार्टी को नेता शरद पवार के नाम पर सहमत थे लेकिन पवार अभी तैयार नहीं हैं.

Exit mobile version