29 C
Mumbai
Saturday, July 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बाराबंकी ब्रेकिंग – 1 – कार व मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर में एक की मौत, 2 – संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता की मौत, 3 – सीएचसी में इंटरनेट गड़बड़, 4 – ददोरा में लगा मेडिकल कैंप ।— रिपोर्ट-चैतन्य नारायण।

– बाराबंकी –  विगत बृहस्पतिवार को मसौली थाना अंतर्गत ग्राम डेड़ुवा में संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता की सिविल अस्पताल लखनऊ में मौत हो गयी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,बता दें कि डेड़ुवा निवासी नीलमणि की,पत्नी ज्योति उम्र 24 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों 70 प्रतिशत में जल गयी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी,मृतका के मायके वालों ने दहेज की मांग को लेकर जलाकर मार देने की तहरीर पुलिस को दी है मृतका के पिता अम्बर प्रसाद निवासी भगईपुरवा ने बताया कि ज्योति का विवाह 10 मई 2013 को नीलमणि के हुआ था ज्योति के तीन साल का एक पुत्र है विवाह में सामर्थ्य के मुताबिक दान दहेज देने के बाद भी नीलमणि, ससुर रमेश, सास, ननद मोना , उमा, नानकुन सहित ममिया ससुर कल्लू पुत्र विशेषर निवासी किन्तुर थाना बदोसराय 2 लाख रुपये की मांग को लेकर आये दिन परेशान करते रहते थे और 31 मई की भोर मेरी पुत्री पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया।

IMG-20180601-WA0042 चित्र – मृतक ज्योति

– बाराबंकी – गोंडा हाइवे पर चौकाघाट रेलवे क्रॉसिंग मड़ना मोड़ पर मरकामऊ की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार शिवशंकर पुत्र ननकऊ निवासी ग्राम छुड़िया तहसील सिरौली गौसपुर अपने चचेरे भाई अमित के साथ महादेवा जा रहा थे कि मड़ना मोड. पर बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार Up32gd0444 ने तेज टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार सहित उछल कर दूर गिरी जिसमें शिवसंकर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिसे पुलिस ने पी.एम.के लिए जिला अस्पताल भेजा व चचेरा भाई अमित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया सूचना पर पहुँची पुलिस जिसको लेकर सी एच सी रामनगर पहुँची, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया वहीं कार चालक पुलिस की हिरासत में है बता दें कि आए दिन हो रहे हादसे क्षेत्रीय जनता में भारी भय पैदा कर रहे हैं लोग हाईवे पर निकलने से डर रहे हैं घटनास्थल चौकाघाट क्रॉसिंग की स्थिति बहुत ही खतरनाक है ।

चित्र – मृतक की बाईक                  /               मृतक शिवशंकर

– बाराबंकी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में इंटरनेट सुविधा दो महीने से गड़बड़ है जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य पूर्णतया बाधित है जिसके लिए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन दो महीने तक सेवाएं चालू नहीं हो सकी बार-बार संपर्क करने पर बताया गया कि कही पर फाल्ट है जो कि पकड़ में नहीं आ रहा है इसके लिए फिर से टेंडर किया जाएगा टेंडर के बाद ही सुधार होने की गुंजाइश है यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के अधीक्षक डॉ अवधेश मौर्य ने दी—

– बाराबंकी – ग्राम ददौर में महिलाओं की बेहतरी के लिए रण समर फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम ददौरा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष आभा सिंह पूर्व निदेशक भारत सरकार का कैंप करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कराना था जिससे वह अपने जीवन शैली को बेहतर बना सके और स्वास्थ्य लाभ हो सके उनका कहना है कि स्वास्थ्य शरीर हो तो घर परिवार को भी देखभाल कर सकता है एक महिला के ऊपर परिवार की पूरी जिम्मेदारी होती है ऐसे में अगर वह स्वस्थ नहीं होगी तो परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएगी डॉक्टर सादिका ने महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी कैसे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रख कर तमाम बीमारियों से बचाया जा सकता है हाथ धोने पर जोर दिया और महिला संबंधी बीमारियों जैसे माहवारी की दिक्कत है बदन दर्द सूजन चक्कर आना सिर में दर्द एवं तमाम रोगों के इलाज के लिए उन्हें दवाई बताई और स्वच्छता पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने को कहा इस कार्यक्रम में प्रधान कल्पना तिवारी ने कहा की रण समर फाउंडेशन से पूरे गांव की महिलाओं व बच्चियों को एक बेहतर शिक्षा मिलेगी व कोई भी बालिका बेरोजगार नहीं रहेगी इसी क्रम में श्रीमती आभा सिंह ने सचिवालय परिसर में सैनिटरी पैड मशीन का भी उद्घाटन किया जिससे गांव की महिलाओं को कम कीमत में आसनी से पैड की सुविधा मिल सके और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सके।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »