Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जाने इराक़ में प्रधान मंत्री के चयन में अमेरिकी हस्ताक्षेप क्यों ?

इराक़ी सांसद ने देश में प्रधान मंत्री के चयन की प्रक्रिया में अमरीकी हस्तक्षेप की सूचना दी है।

विदेश – इराक़ के सादेक़ून धड़े के सांसद मोहम्मद अलबल्दावी ने बुधवार को बताया कि बग़दाद में अमरीकी दूतावास इराक़ी प्रधान मंत्री के चयन में अपने राजनैतिक हथकंडों से संसद में हस्तक्षेप कर रहा है।

इरना के मुताबिक़, मोहम्मद अलबल्दावी ने न्यूज़ एजेंसी अलमालूमा से इंटरव्यू में कहा कि अमरीकी दूतावास इराक़ में अमरीकी सैनिकों को बाक़ी रखने के लिए इराक़ी प्रधान मंत्री के चयन में हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कि शिया राजनैतिक धड़ों के दृष्टिकोण में समन्वय से इराक़ के भीतर हमलावर विदेशी सैनिकों की मौजूदगी के समर्थक विकल्प के चयन के लिए अमरीकी दबाव नाकाम हो जाएगा, कहाः”वॉशिंग्टन इराक़ में प्रधान मंत्री के लिए ऐसे विकल्प की तलाश में है जो इस देश में अमरीकी सैनिकों की मौजूदगी का समर्थन करे।”

ग़ौरतलब है कि ईरान की आईआरजीसी फ़ोर्स की क़ुद्स ब्रिगेड के कमान्डर जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुशशाबी के डिप्टी कमान्डर अबू महदी अलमुहन्दिस की 3 जनवरी को बग़दाद एयरपोर्ट के बाहर आतंकी अमरीकी सेना के हवाई हमले में हत्या के बाद, 5 जनवरी को इराक़ी सांसदों ने देश से अमरीकी सैनिकों को निकाल बाहर करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।

साभार पी.टी.

Exit mobile version