अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद विशेष अभियोजक जैक स्मिथ ने न्याय विभाग से इस्तीफा दे दिया। स्मिथ का यह कदम अनापेक्षित नहीं है, क्योंकि इस बात पर कानूनी विवाद चल रहा है कि दस्तावेज का कितना हिस्सा सार्वजनिक किया जा सकता है।
विभाग ने शनिवार को अदालत में दाखिल एक जवाब में स्मिथ के जाने का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने एक दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। ट्रंप के शपथ ग्रहण से 10 दिन पहले यह इस्तीफा उनके खिलाफ दो असफल आपराधिक मुकदमों के समापन के बाद दिया गया है। इन मुकदमों को नवंबर में ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद वापस ले लिया गया था।
मार-ए-लागो एस्टेट में गोपनीय दस्तावेज जमा करने का मुद्दा
अब मुद्दा दो खंडों वाली उस रिपोर्ट का है, जिसे स्मिथ व उनकी टीम ने ट्रंप के 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने के प्रयासों और उनके मार-ए-लागो एस्टेट में गोपनीय दस्तावेज को जमा करने के बारे में अपनी दोहरी जांच को लेकर तैयार किया था।
गोपनीय दस्तावेज के प्रकाशन से जुड़े मामले में अदालत का आदेश
न्याय विभाग से यह अपेक्षा की जा रही थी कि वह बाइडन प्रशासन के अंतिम दिनों में इस दस्तावेज को सार्वजनिक कर देगा। हालांकि, गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई करने वाले न्यायाधीश ने बचाव पक्ष के अनुरोध को स्वीकार कर लिया, ताकि कम से कम अस्थायी रूप से इसके प्रकाशन पर रोक लगाई जा सके।