Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अति. पुलिस अधीक्षक – अशांति बर्दास्त नही की जा सकती सख्त कार्यवाही के लिए मुस्तैद है पुलिस। —- रिपोर्ट – एस.के. मिश्रा

बैहर , जि.- बालाघाट (मप्र) – प्राप्त जानकारिनुसार विगत 2 दिनों से बैहर में असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के कार्य को अंजाम देने के प्रयास किये जा रहे थे, सोशल मीडिया सहित भीड़ जुटाकर शहर के माहौल में जहर घोलने का प्रयास इन असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा था, एक स्थानीय नागरिक ने चर्चा में बताया कि बैहर बहुत ही शांत जगह है, कान्हा नेशनल पार्क बैहर की ही नही देश की शान है, यहाँ का टूरिज्म व्यापार को बल प्रदान करता है, प्रकृति की खूबसूरती यहाँ के आमजनों को शांत विचार और मन रखने में मदद करती है, ओर इन्ही वादियों से यहाँ के व्यापार -व्यवसाय चलते है, लेकिन कुछ खुरापाती, असामाजिक लोग इस शांति में समय- समय पर ख़लल डालते रहते है, जिन पर पुलिस ने कार्यवाही भी की है, ओर ये शांति के लिए आवश्यक भी है….

वही कलेक्टर बालाघाट, पुलिस अधीक्षक , SDM के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , SDOP ओर थाना प्रभारी द्वारा पूरे पुलिस बल के साथ शहर में शांति स्थापित करने और किसी भी अप्रिय परिस्थिति में सख्ती से कार्यवाही हेतु , शांति फ्लैग मार्च निकाला गया….

Exit mobile version