Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अब मोबाइल ऐप से भारत में होगी जनगणना

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

भारत के गृहमंत्री ने घोषणा की है कि वर्ष 2021 में देश में होने वाली जनगणना के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा।

दिल्ली – अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अब 2021 में होने वाली जनगणना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वर्ष 2021 में होने वाली जनगणना में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। शाह ने कहा कि इससे हमें काग़ज़ से डिजिटल जनगणना की तरफ़ जाने में मदद मिलेगी। भारत के गृहमंत्री ने इसके साथ ही सभी नागरिकों के लिए एक बहुउद्देश्यीय पहचान पत्र का विचार रखा जिसमें आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक खाते जैसी सभी सुविधाएं जुड़ी हों। उन्‍होंने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि आधार, पासपोर्ट, बैंक खाते, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड जैसी सभी सुविधाओं के लिए एक ही कार्ड बनाया जाए।

अमित शाह ने बताया कि 2021 की जनगणना घर-घर जाकर नहीं बल्कि, मोबाइल ऐप द्वारा होगी। ज्ञात रहे कि वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121 करोड़ थी। भारत की केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में घोषणा की थी कि अगली जनगणना पहली मार्च 2021 से शुरू होगी। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफ़िकेशन जारी करके कहा है कि जम्मू कश्मीर और अन्य ऐसे स्थानों पर जहां बर्फ़बारी होती है, जनगणना अक्तूबर 2020 में ही शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version