33 C
Mumbai
Tuesday, April 30, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अमरीका को पहली बार पाकिस्तान की न, ड्रोन हमलों के लिए किया एयरबेस देने से साफ़ इनकार

अमरीका को पहली बार पाकिस्तान की न, अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिक निकालने के बाद, तालिबान पर ड्रोन हमले जारी रखने के लिए अमरीका ने पाकिस्तान से एयरबेस देने की मांग की थी, जिसे इस्लामाबाद ने ठुकरा दिया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी का कहना है कि अमरीका को अफ़ग़ानिस्तान की धरती पर ड्रोन ऑप्रेशंस के लिए पाकिस्तान कोई सैन्य अड्डा या एयर बेस नहीं देने जा रहा है।

अमरीका को पहली बार पाकिस्तान की न

अपने नीतिगत बयान में क़ुरैशी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत में अमरीका को दिए गए एयरबेस का ज़िक्र भूल जाएं, क्योंकि अब ऐसा नहीं किया जाए।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अमरीका 11 सितम्बर से पहले अफ़ग़ानिस्तान से अपने सभी फ़ौजी बाहर निकालना चाहता है और अब वह मध्य और दक्षिण एशियाई देशों के साथ उनके सैन्य हवाई अड्डे इस्तेमाल करने के विषय पर बात कर रहा है।

2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमला करने के बाद, अमरीका ने पाकिस्तान के सैन्य अड्डों से अफ़ग़ानिस्तान में 57,000 हमले किए हैं, जिनमें बच्चों और महिलाओं समेत हज़ारों अफ़ग़ान नागरिक मारे गए हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कुछ समय पहले ही पाकिस्तान सरकार ने जनता के दबाव में आकर अमरीकी सैन्य अड्डों को बंद किया था, अब अमरीका फिर से इन सैन्य अड्डों के इस्तेमाल के लिए कठिन प्रयास कर रहा है।

क़ुरैशी का कहना था कि सदन और पाकिस्तान की जनता मेरी बात याद रखे कि प्रधान मंत्री इमरान ख़ान के नेतृत्व में इस देश में अमरीका को कोई सैन्य अड्डा नहीं दिया जाएगा। 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »