Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अमरीका ने लगायी ईरान से लेन-देन करने पर चीनी कंपनियों और लोगों के ख़िलाफ़ पाबंदी !

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

ईरान से तेल ख़रीदने पर अमरीका ने चीन पर पाबंदी लगायी है।

विदेश – ईरान पर अवैध अमरीकी क़ानून का उल्लंघन करने पर अमरीका ने चीनी कंपनियों और नागरिकों पर नई पाबंदियां लगायी हैं।

अमरीकी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एलान किया कि 5 चीनी नागरिकों और 6 कंपनियों पर नई नापंबियां लगायी गयी हैं, जिसमें कॉस्को शिपिंग कंपनी की 2 सहायक कंपनियां भी शामिल हैं।

अमरीका के युद्धोन्मादी विचार रखने वाले विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अवसर पर एक सम्मेलन में कहाः “हम चीन सहित सभी राष्ट्रों से कह रहे हैं कि हर उल्लंघन पर पाबंदी लगाएंगे। ईरान जितना हमला करेगा हमारा दबाव भी बढ़ेगा। आगे का रास्ता दो नई पाबंदियों से शुरु हो रहा है।”

ट्रम्प प्रशासन बिना किसी सुबूत के 14 सितंबर को सऊदी अरब की अरामको तेल कंपनी के प्रतिष्ठान पर हुए ड्रोन हमलों के पीछे ईरान का हाथ होने का इल्ज़ाम लगा रहा है।

मंगलवार को ट्रम्प ने तेहरान के ख़िलाफ़ आर्थिक आतंकवाद को बढ़ावा देने की धमकी दी।

अमरीकी विदेश मंत्री ने उन कंपनियों को भी धमकाया जिनके आईआरजीसी के साथ संबंध हैं।

पोम्पियो ने कहाः अमरीका उन देशों और कंपनियों को जागरुक बनाने की कोशिश तेज़ करेगा जो आईआरजीसी के साथ व्यापार करने का जोखिम ले सकती हैं और हम उन्हें दंडित करेंगे अगर वे हमारी चेतावनियों की अनदेखी पर अड़े रहे।

तेहरान बारंबार कह चुका है कि वह क्षेत्र में अपने हितों की रक्षा करेगा और अमरीका के आर्थिक आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा।

Exit mobile version