32 C
Mumbai
Saturday, May 18, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अमरीका, सीरिया में शांति बहाली के प्रयास करे, अपने सैनिक बाहर निकाले।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

सीरिया में रूस के कोआरडीनेश्न सेन्टर ने अमरीका मांग की है कि वह सीरिया में अपनी सैन्य उपस्थिति का क्रम ख़त्म करे और इस देश से शीघ्र बाहर निकल जाए।

विदेश – अलमयादीन टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में रूस के कोआरडीनेश्न सेन्टर ने एक बयान जारी करके एक बार फिर सीरिया के समस्त क्षेत्रों के एकजुट होने और पूरे देश से पूरी तरह आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सीरिया से अमरीकी सैनिकों के पूर्ण निष्कासन को आवश्यक क़रार दिया।

रूसी कोआरडीनेश्न सेन्टर ने अपने बयान में इस बात की घोषणा करते हुए कि अमरीकी पक्ष के उल्लंघनों की वजह से अर्रकबान कैंप से सीरियाई शरणार्थियों को बाहर निकालने के प्रयास अधूरे रह गये हैं, कहा कि वाशिंग्टन ने इस कैंप के संबंध में दोहरा रवैया अपनाया है।

अर्रकबान कैंप से शरणार्थियों को बाहर निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की योजना से दमिश्क़ की सहमति और सीरिया व रूस के संयुक्त प्रयासों से अब तक लगभग 18 हज़ार शरणार्थी अर्रकबान कैंप से बाहर निकाले जा चुके हैं।

अर्रकबान कैंप दक्षिणी सीरिया के तनफ़ सैन्य अड्डे के निकट स्थित है कि जो अमरीकी सैनिकों से संबंधित सशस्त्र गुटों के नियंत्रण में है। अमरीका और आतंकवादी गुट अब तक अर्रकबान के लिए सीरियाई सरकार की मानवता प्रेमी सहायता पहुंचने में रुकावट डालते रहे हैं और शरणार्यों को भी बाहर नहीं निकलने देते।

रूस ने बारम्बार सचेत किया है कि अर्रकबान की स्थिति एक मानव त्रासउदी जैसी है। मास्को ने वाशिंग्टन से मांग की है कि इस कैंप से शरणार्थियों के बाहर निकलने में सुविधा प्रदान करे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »