31 C
Mumbai
Tuesday, May 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आईपीएल 2020 – राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर आसान जीत की दर्ज

नई दिल्ली : आईपीएल 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान ने 7 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया।

चेन्नई की शुरुआत खराब
पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। फाफ डु प्लेसिस 10, जबकि शेन वॉट्सन 8 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद सैम कर्रन (22) और अंबाती रायुडू (13) भी कुछ खास नहीं कर सके और सीएसके ने महज 56 रनों तक अपने 4 विकेट खो दिए।

धोनी 28 के स्कोर पर रन आउट
यहां से कप्तान धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। धोनी 28 के स्कोर पर रन आउट हुए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 30 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और राहुल त्रिपाठी को 1-1 सफलता हाथ लगी।

स्टीव स्मिथ-जोस बटलर ने संभाला मोर्चा
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान को 28 रन तक बेन स्टोक्स (19), रॉबिन उथप्पा (4) और संजू सैमसन (0) के रूप में तीन झटके लग चुके थे। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी कर राजस्थान को ना सिर्फ संभाला, बल्कि जीत दिला दी।

98 रनों की साझेदारी
दोनों बल्लेबाजों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ 26, जबकि बटलर 48 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर को 2, जबकि जोश हेजलवुड को 1 विकेट हाथ लगा।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »