Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एरोड्रम पुलिस की पकड़ में आगए सफेद रंग की एक्टीवा पर लूट करने वाले आरोपीत। —- रिपोर्ट – अमित सिंह परिहार

इंदौर – एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों व्हाइट एक्टिवा से चेन स्केचिंग की घटना लगातार सामने आ रही थी जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

इनमें से एक आरोपी नाबालिक है जिनके पास लाखो रूपाये के सोने के मंगलसूत्र मील है, इंदौर की एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों 51 नंबर और 60 फीट रोड पर महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र झपट कर भागने के मामले में व्हाइट एक्टिवा सवार बदमाश लगातार सामने आ रहे थे जिस पर एरोड्रम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है जिनमें से एक युवक नाबालिक है जिसे बाल सुधार ग्रह पहुंचाया गया है वहीं दूसरा बदमाश पंकज राठौर निवासी एफ सेक्टर राजनगर उम्र 25 साल है जो कि अपने अन्य मित्रों के साथ मिलकर चेन स्केचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करता था।

टीआई अशोक कुमार पाटीदार बताया कि थाना पुलिस ने व्हाइट एक्टिवा से चेन स्केचिंग की घटनाएं बढ़ने के बाद क्षेत्र में व्हाइट एक्टिवा पर लगातार नजर रखी जा रही थी जिस पर मुखबीर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को लोकनायक नगर चौराहा से धर दबोचा गया पंकज को हिरासत में लेकर और भी पूछताछ की जा रही है कई और स्केचिंग की घटनाएं कबूल करने की संभावना है।

Exit mobile version