29 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

फ़तेहपुर ख़ास खबर – 1 – बेलगाम चोरों ने ख़ाकी और खादी को भी नहीं बख्सा, 2 – ओवरलोड पर बिंदकी प्रशासन की निगाह टेढ़ी । —- रिपोर्ट – विवेक मिश्र

1 – पुलिस की सरकारी बाइक और भाजपा नेत्री की कार चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली ।

फ़तेहपुर – बीते कुछ महीनो में अपराध बेलगाम हो गया है जिले में चोरी, छिनैती, हत्या, लूट और बलात्कार की दर्जनों घटनाओं से जनपदवासी सहम से गये हैं अपराधी कब कहां से आते हैं और घटना कारित करके कहां फुर्र हो जाते हैं किसी को नहीं पता।मगर ख़ाकी के नुमाइंदे इन घटनाओं पर रोक लगा पाने में नाकाम हैं। उधर पुलिस के आलाधिकारी दस में से एक घटना का खुलासा हो जाने पर फूले नहीं समाते।इन दिनों जिले में कई गैंग के सदस्य खुलेआम घूम रहे हैं जो कभी भी लूट,छिनैती,चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने में जरा भी नहीं सोचते।अन्य घटनाओं के साथ साथ यहां वाहनचोरी में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है इसी क्रम में शहर क्षेत्र में दो गाड़ियों की चोरी ने पोलिसिंग की पोल खोल कर रख दी, पहली गाड़ी भाजपा नेत्री की कार है जो शादीपुर क्रासिंग के समीप स्थित उनके आवास के सामने खड़ी रहती है।इनकी गाड़ी चोरी होने के एक हफ्ते बाद तक पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रही,उधर चोरों के हौसले और बुलन्द हो गए और चोरों ने इस बार ख़ाकी को ही अपना निशाना बना दिया और पुलिस के गढ़ पुलिसलाइन से ही सोशल मीडिया प्रभारी के नाम एलॉट सरकारी गाड़ी up71 g 0272 अपाचे उड़ा कर ले गए।बता दें कि यह सरकारी अपाचे अनिल कुमार सिंह के नाम एलॉट थी मगर सरकारी वाहन चोरी हो जाने के बावजूद अभी अफसरों द्वारा किसी की जिम्मेदारी तय नहीं कि गई है नहीं तो इसमें सम्बन्धित पुलिसकर्मी की लापरवाही स्पष्ट है।वैसे तो इस वर्ष जिले से कई दर्जन वाहन चोरी हुये हैं लेकिन खाकी और खादी के साथ हुई यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है या फिर दूसरे शब्दों में कहें कि यह फ़तेहपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि अगर आप अपने आप को या फिर सत्ता पक्ष के नेताओं को ही सुरक्षित नहीं रख पाते तो आम आदमी आप से क्या उम्मीद करे।वहीं इस बाबत क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि पुलिस टीम चोरों को पकड़ने के प्रयास में लगी है,कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं जल्द ही वाहनों को बरामद कर लिया जाएगा। 

2 – ओवरलोड पर बिंदकी प्रशासन की निगाह टेढ़ी, दो दिन में 45 ओवरलोड ट्रकों को किया सीज ।

फतेहपुर – ओवरलोड पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने कमर कस ली है, उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र से ओवरलोड वाहन न निकल पाए साथ ही ललौली थाना पुलिस की मिलीभगत से जिले के अंदर आ रहे ओवरलोड ट्रकों के मामले को भी गम्भीरता से लिया है,उधर तिरपाल लगाकर ओवरलोड ट्रकों को निकालने की खबर को बिंदकी प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए लगभग चार दर्जन ओवरलोड ट्रकों को सीज किया है।बता दें कि बांदा की तरफ से आ रहे ओवरलोड ट्रकों पर लगाम लगाने के लिए बिंदकी प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है दो दिन के अंदर अलग अलग थाना क्षेत्रों में 45 ट्रकों को सीज किया गया है। वहीं इस बाबत बिंदकी क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि चोरी से तिरपाल लगाकर ट्रकों के निकालने की सूचना मिली थी जिस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए लगातार दो दिन रात में अभियान चलाया गया जिसमें बिंदकी, कल्यानपुर व औंग थाना क्षेत्र से 45 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा गया है जिन पर नियमानुसार कार्यवाही की गई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देर रात लोकेशन देने वाली दो लक्जरी गाड़ियों का भी चालान किया गया है।इस बाबत बिंदकी उपजिलाधिकारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में ओवरलोड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही चौडगरा क्षेत्र में पीली मिट्टी में ओवरलोड वाहनों पर भी अंकुश लगाने की बात कही।उधर प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से वाहन स्वामियों के बीच भय का माहौल ब्याप्त हो गया है और ओवरलोड पर अचानक कमी देखने मे आने लगी है।007vivekmishra☀

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »