Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

एसपी के आदेश पर बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा।

रिपोर्ट विपिन निगम/मो०कासिम

औरैया(यूपी): जनपद के औरैया कोतवाली फफूंद क्षेत्र के बहादुरपुर ऊंचा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक पर दस्तावेज लगाकर लाखों रुपये का लोन निकालने का आरोप है। गुरुवार को एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फफूंद थाना क्षेत्र के नई बस्ती बाबा का पुरवा निवासी घासीराम ने कोतवाली अजीतमल में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके गांव में ही जीविकोपार्जन के लिए खेती है। खेती पर उसने कभी भी किसी प्रकार का कोई भी लोन नही लिया था। और न ही कभी ऊंचा स्थित पंजाब नेशनल बैंक गया है। 21 मई को औरैया तहसील जाकर सम्मान निधि लेने के लिए खतौनी निकलवाई थी। तो जानकारी हुई कि 23 जनवरी 2019 को पंजाब नेशनल बैंक की ऊंचा शाखा द्वारा भूमि को 2,93,000 रुपये में बंधक की गई है। जिसे देख वृद्ध के होश उड़ गए। तब 24 जनवरी को वृद्ध अपने पुत्र को लेकर बैंक पहुंचा था। तब मौजूद शाखा प्रबंधक ने बताया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने आप जैसे कई किसानों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ो रूपये का गबन किया है । और यहां से चला गया है। जिसके बाद पीड़ित किसान कोतवाली गया तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई। गुरुवार को एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर ली है।

Exit mobile version