Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

किसानों ने ख़त्म किया करनाल का धरना, छुट्टी पर भेजे गए एसडीएम आयुष सिन्हा

किसानों ने ख़त्म किया करनाल का धरना, छुट्टी पर भेजे गए एसडीएम आयुष सिन्हा

Farmers

हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के चीफ गुरुचरण सिंह चढ़ूनी ने करनाल में पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला किया है. चढूनी कहा है कि हम सभी ने प्रशासन से बातचीत के बाद उनसे मिले आश्वासन के बाद अपना धरना खत्म करने का फैसला किया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

चढूनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है. किसानों ने धरना खत्म करने का फैसला किया है. 28 अगस्त को लाठीचार्ज वाली घटना की न्यायिक जांच होगी. लाठीचार्ज के आरोपी एसडीएम आयुष सिन्हा को छुट्टी पर भेज दिया गया है, पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जज से करवाई जाएगी, मृत किसानों के परिजन को नौकरी दी जाएगी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले किसानों ने प्रशासन को 11 सितंबर के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी. गुरुवार से मिनी सचिवालय के बाहर किसानों का धरना जारी था. करनाल में जमे किसानों की मांग थी कि 28 अगस्त को किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम पर कार्रवाई हो, लेकिन सरकार का कहना है कि जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी और जांच किसानों की भूमिका की भी होगी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version